मुस्कान ने कहा- करवाचौथ का व्रत नहीं रखूंगी:मैं गर्भवती हूं, बच्चे के लिए अहोई अष्टमी की पूजा करूंगी, पति की हत्या में जेल में बंद है

मेरठ जेल में बंद सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान अपने बॉयफ्रेंड साहिल के लिए करवा चौथ का व्रत नहीं रखेगी। उसने जेल प्रशासन से करवा चौथ की पूजा का सामान लेने से इनकार कर दिया। हालांकि मुस्कान ने अहोई अष्टमी की पूजा करने के लिए सामग्री ली है। जेल प्रशासन से उसने कहा- मैं अब अपने होने वाले बच्चे का ख्याल रखना चाहती हूं। उसके लिए मैं अहोई अष्टमी का व्रत रखूंगी। इससे पहले उसने नवरात्र में पहला और अष्टमी का व्रत रखा था। मुस्कान करीब 7 महीने की गर्भवती है। जिस कारण से डॉक्टरों ने उसे नवरात्र के पूरे व्रत रखने से मना कर दिया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ वीरेश राज शर्मा इस मामले में कहते हैं- बुधवार को सामाजिक संगठन जेल में करवाचौथ और अहोई अष्टमी का सामान लेकर आए थे। मुस्कान ने सिर्फ अहोई अष्टमी वाला ही सामान लिया। अब मुस्कान और साहिल का नशा अब पूरी तरह से छूट गया है। मुस्कान सुंदरकांड और रामायण के पाठ में हर रोज सुनती है। दरअसल, 2024 में मुस्कान ने करवाचौथ का व्रत अपने पति सौरभ के लिए लिखा था। जांच में सामने आया कि दुनिया के लिए यह व्रत सौरभ के लिए भले हो, मगर हकीकत में उसने साहिल के लिए व्रत रखा था। ये पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया था। मुस्कान से जेल में मिलने आज तक कोई नहीं गया
जेल सुपरिंटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में पहुंचने के बाद मुस्कान व साहिल अलग हो गए थे। आम बंदियों की तरह ही दोनों की दिनचर्या है। साहिल खेतीबाड़ी का काम कर रहा है। मुस्कान प्रेग्नेंट है। इसलिए उससे कोई काम नहीं लिया जा रहा है। उसकी दवाइयां डॉक्टर देते हैं। एक्स्ट्रा डाइट जो डॉक्टर ने लिखी है, वो भी उसको दी जा रही है। वह सुबह उठकर स्नान कर सुंदरकांड का पाठ सुनती है। फिर शाम को भजन संध्या में शामिल होती है। जेल सुपरिंटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जिस दिन से मुस्कान जेल में आई है, उससे मिलने कोई नहीं आया है। जबकि साहिल के परिवार के लोग उससे मिलने आने लगे हैं। उन्होंने बताया कि जेल में कुल 30 महिलाएं करवाचौथ का व्रत रख रही हैं। जबकि 22 महिलाएं अहोई अष्टमी का व्रत रख रही हैं। इसमें मुस्कान भी शामिल है। वहीं 14 महिलाओं ने कहा है कि वह एक दिन पहले बताएंगी। 4 जुलाई से कोर्ट में ट्रायल शुरू हुआ, 11 की हो चुकी गवाही
सौरभ हत्याकांड में 4 जुलाई से कोर्ट में ट्रायल शुरू हुआ था। सुनवाई लगातार हो रही है। गवाहों के बयान हो रहे हैं। पूरे केस में अब तक 24 सुनवाई हो चुकी हैं। सौरभ के बड़े भाई राहुल और मां रेणू देवी के कोर्ट में बयान हो चुके हैं। अब अन्य गवाहों के कोर्ट में बयान कराए जा रहे हैं। केस में अब तक कुल 11 लोगों की गवाही हो चुकी है। इसमें सौरभ का भाई राहुल उर्फ बबलू, मां रेणू देवी, ड्रम कटर, दवा का पर्चा लिखने वाला डॉक्टर ओपी देशवाल, दवा विक्रेता, ड्रम विक्रेता, सीमेंट विक्रेता, चाकू विक्रेता, विवेचक, सौरभ के दोस्त और पंचायतनामा करने वाले एसआई धर्मेंद्र कुमार के बयान पूरे हो चुके हैं। केस में कुल 34 गवाह हैं जिनकी गवाही कोर्ट में कराई जाएगी। अब पढ़िए सौरभ हत्याकांड
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले मर्चेंट नेवी आफिसर सौरभ की 3 मार्च को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी। यह हत्या सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी। दोनों ने सौरभ की हत्या की और फिर वारदात को छिपाने के मकसद से उसके टुकड़े कर नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से छिपा दिया। 18 मार्च को वारदात खुली और पुलिस ने मुस्कान-साहिल को गिरफ्तार करने के बाद ड्रम भी बरामद कर लिया। 19 मार्च से जेल में बंद मुस्कान-साहिल
19 मार्च को पुलिस ने मुस्कान व साहिल को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। दोनों को केस लड़ने के लिए सरकारी वकील मिली। सरकारी वकील ने जमानत की प्रक्रिया शुरू की। लोअर और सेशन कोर्ट से दोनों की जमानत खारिज हो गई। जिसके बाद से दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं। शुरुआत में दोनों नशे के लिए तड़पते थे। जेल के नियमों के अनुसार दोनों को नशा मुक्ति केंद्र में रखा गया। जैसे जैसे नशा उतरता गया, वैसे वैसे दोनों सामान्य होते चले गए। ………………………… ये खबर भी पढ़िए- मेरठ जेल में बंद मुस्कान बोली-श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती हूं:साढ़े 6 महीने की प्रेग्नेंट, बड़ा सवाल- बच्चे का पिता कौन, सौरभ या साहिल ‘श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। मैं भी सजा काट रही हूं। एक बच्चा मेरी कोख में पल रहा है। अब मैं श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती हूं।’ महिला बंदियों से ऐसी इच्छा पति सौरभ की हत्या में बंद मुस्कान रस्तोगी ने जताई है। कोर्ट में पेशी के दौरान ये बातें सामने आईं कि मुस्कान ने कृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत रखा था। वो जेल में प्रेग्नेंट महिलाओं की बैरक में बंद है। मुस्कान का यह स्टेटमेंट आने के बाद एक बार फिर चर्चा शुरू हो चुकी है कि आखिर उसके बच्चे का पिता कौन है? पढ़ें पूरी खबर

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/P9ImEaw