मुरादाबाद सपा सांसद रुचि वीरा ने आजम-मोहिबुल्लाह तकरार को नकारा:संभल में बोलीं- जेल में ना अखबार-टेलीविजन-मोबाइल कैसे पहचानेंगे
मुरादाबाद की समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद रुचि वीरा संभल में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने सपा नेता आजम खान और मोहिबुल्लाह के बीच कथित तकरार की खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि पार्टी को आपस में नहीं, बल्कि भाजपा से लड़ना चाहिए। सांसद वीरा ने मोहिबुल्लाह और आजम खान के बीच किसी भी तरह की तकरार से इनकार किया। उन्होंने कहा, “आजम साहब बड़े हैं। वह पार्टी के संरक्षक और संस्थापक सदस्य हैं। हम सभी उनका सम्मान करते हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि आजम खान जिन परिस्थितियों से गुजरे हैं, ऐसे में अगर उन्होंने कोई बात कह भी दी है, तो पार्टी के छोटे सदस्यों को उस पर गैर-मुनासिब बात नहीं करनी चाहिए। आजम खान द्वारा किसी सांसद को न पहचानने के सवाल पर रुचि वीरा ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि जेल में अखबार, टेलीविजन या मोबाइल उपलब्ध नहीं होते। आजम खान अभी जेल से बाहर आए हैं, इसलिए उन्हें बाहर के लोगों को पहचानने में दिक्कत हो सकती है। रुचि वीरा ने जोर देकर कहा कि सपा को आपस में नहीं लड़ना चाहिए, बल्कि भाजपा से मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमें एक बड़ा मिशन रखना चाहिए। आजम खान मेरे बड़े भाई जैसे हैं और वह हमारी पार्टी के ही नहीं, देश के भी बहुत बड़े नेता हैं। अगर वह कोई बात कहते हैं, तो हमें उसे सुनना चाहिए।” उन्होंने यह भी सलाह दी कि अगर किसी को कोई शिकायत है, तो उसे खुलकर सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने के बजाय राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात करनी चाहिए। सांसद ने आजम खान पर दर्ज 114 मुकदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति ऐसी मुश्किलों से गुजर रहा हो, तो अपने लोगों को संयम से काम लेना चाहिए। मायावती के भाजपा की तारीफ करने संबंधी सवाल पर रुचि वीरा ने कहा कि अगर वह भाजपा की तारीफ कर रही हैं, तो लोग खुद ही उनकी मंशा का अंदाजा लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मायावती ने 9 साल बाद रैली की और खुद ही कह रही हैं कि पार्क का रखरखाव योगी आदित्यनाथ ने किया है। जयप्रदा के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह तो बहुत पुरानी बात हो गई जैसा कि मैंने कहा कि आज हमें मुकाबला भाजपा से करना है आपस में नहीं और 20-20 साल पुरानी बातों से कुछ हासिल नहीं होगा भाजपा से मुकाबले के लिए लोगों को जोड़ना चाहिए सभी लोगों से तालमेल रखने चाहिए जो लोग हमसे जुड़े हुए नहीं है उनको जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए और 2027 के चुनाव की तैयारी करनी चाहिए। बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि दलितों को पिछड़ों को कमजोरों को सबको साथ में लेकर चल रहे हैं यही फॉर्मूला काम करेगा आज समाजवादी पार्टी देश के अंदर तीसरी बड़ी पार्टियों में है और आने वाले समय में 2027 में और लोगों को हमें जोड़ना है और मेहनत करने की जरूरत है हम लोग सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव जी चीफ मिनिस्टर बनेंगे ऐसी हमें उम्मीद और पूरा यकीन है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9P4l3R1
Leave a Reply