मुरादाबाद में 76वां क्रीड़ा समारोह:खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को किया गया सम्मानित
मुरादाबाद में आयोजित 76वां जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में जनपद के 15 संकुलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समारोह के तीसरे दिन हुए फाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीनियर बालक वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के आलोक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं आयुष इंटर कॉलेज दलपतपुर के विष्णु द्वितीय रहे। आलोक ने 6 किलोमीटर क्रॉस कंट्री इवेंट में भी पहला स्थान हासिल किया, जबकि हबीबी इंटर कॉलेज के शिवम पाल दूसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में विशाल ने प्रथम और आशीष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग की 4×100 मीटर रिले दौड़ में किसान इंटर कॉलेज संकुल 50 की टीम विजेता बनी। सब-जूनियर वर्ग की 4×100 मीटर रिले दौड़ में किसान इंटर कॉलेज जहाँगीरपुर संकुल ने प्रथम और आदर्श विद्यालय डिलारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सीनियर बालिका वर्ग की रिले दौड़ में रामचंद्र शर्मा इंटर कॉलेज संकुल 50 ने प्रथम और शंकर सहाय इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइनपार मुरादाबाद ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बिहारी आदर्श इंटर कॉलेज दूसरे स्थान पर रहा। सब-जूनियर बालिका वर्ग में बी.आर.एस. संकुल ने जीत दर्ज की और मैथोडिस्ट कॉलेज संकुल 20 द्वितीय स्थान पर रहा। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में आलोक कुमार और सन्नी कुमार को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित किया गया। जूनियर वर्ग में अभिमंत ओरा और हर्ष तोमर ने चैंपियनशिप जीती, जबकि सब-जूनियर वर्ग का खिताब विशेष कुमार को मिला। संकुल चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग में रामरतन इंटर कॉलेज बिलारी, जूनियर वर्ग में आकांक्षा विद्यालय संकुल 30 और सब-जूनियर वर्ग में आदर्श विद्यालय संकुल 90 डिलारी विजेता रहे। बालिका वर्ग की ओवरऑल चैंपियनशिप शंकर सहाय संकुल हर सहाय ने जीती। समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार पांडे ने सभी विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TJQ1B04
Leave a Reply