मुरादाबाद में 4.49 करोड़ रुपए का फर्जी ITC क्लेम-FIR:SGST टीम की जांच में खुलासा, फर्जी फर्म बनाकर लिया गया भुगतान

मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में एक बड़ा GST घोटाला सामने आया है। सीधी सराय निवासी शबाना परवीन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी फर्म पैराडाइज कॉरपोरेशन के माध्यम से फर्जी बिल बनाकर ₹4.49 करोड़ से अधिक का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम किया। जांच में सामने आया कि शबाना परवीन ने बिना किसी वास्तविक खरीद-फरोख्त के ITC का दावा किया और यह राशि अन्य फर्मों को भी पास ऑन की गई। इस धोखाधड़ी के कारण राज्य और केंद्र सरकार को भारी राजस्व की क्षति हुई है। राज्य कर विभाग ने की कार्रवाई राज्य कर विभाग, खंड-6 मुरादाबाद के उपायुक्त कार्यालय द्वारा मामले की जांच की गई। जांच के बाद शबाना परवीन के खिलाफ गलशहीद थाने में लिखित तहरीर दी गई, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। वसूली और आगे की कार्रवाई फर्जी ITC क्लेम की कुल राशि ₹4,49,58,533 बताई गई है, जबकि राज्य कर विभाग ने ₹12,48,65,150 की मांग उठाई है। हालांकि, अब तक कोई वसूली नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि इस मामले में दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qv5JNLs