मुरादाबाद में 10 दिवसीय व्याख्यानमाला संपन्न:कारगिल संघर्ष पर विशेष सत्र, छात्रों को प्रेरणा मिली

मुरादाबाद में हिन्दू कॉलेज के रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक अध्ययन विभाग और 24वीं बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय व्याख्यानमाला आज संपन्न हुई। समापन सत्र में कारगिल संघर्ष पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. चरण सिंह ने “कारगिल संघर्ष और भारतीय सेना की भूमिका” विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने इस युद्ध को भारतीय सेना के पराक्रम, त्याग और अनुशासन का महत्वपूर्ण उदाहरण बताया। डॉ. सिंह ने विषम पर्वतीय परिस्थितियों में जवानों के सर्वोच्च बलिदान को भी रेखांकित किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सत्यव्रत सिंह रावत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अनुशासन और जिम्मेदारी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि एनसीसी जैसे कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सेवा भाव विकसित करते हैं, और उन्हें राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। व्याख्यानमाला के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने भारत-चीन युद्ध 1962, भारत-पाक युद्ध 1965, कारगिल संघर्ष, भारतीय सेना में महिलाओं की भूमिका और एसएसबी की तैयारी जैसे विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी। समापन अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. ए. के. सिंह ने सभी वक्ताओं और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्रजीत यादव ने किया, जबकि संयोजन की जिम्मेदारी कैप्टन (डॉ.) राजीव कुमार ने संभाली। इस अवसर पर विभागीय शिक्षकगण, एनसीसी अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ दस दिवसीय व्याख्यानमाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RepwuWd