मुरादाबाद में विज्ञान, टीएलएम प्रदर्शनी का आयोजन:छात्रों ने अनोखे मॉडल दिखाए, शिक्षकों ने शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की
मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिक्षण-अधिगम सामग्री (टीएलएम) प्रदर्शनी-2025 का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) देवेंद्र कुमार पांडेय और कॉलेज के प्रधानाचार्य वीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सह जिला विद्यालय निरीक्षक शतानंद शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। दोनों अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नवीन प्रयोगों और रचनात्मक सोच के लिए प्रेरित किया। इस प्रदर्शनी में जनपद के राजकीय विद्यालयों से कुल 37 शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन किया। वहीं, 74 छात्र-छात्राओं ने अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें कई अनोखे मॉडल शामिल थे। प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉ. मनुज अग्रवाल, डॉ. रूचि, सचिन सक्सेना, डॉ. अजय विक्रम सिंह, डॉ. राजेश कुमार और डॉ. सारिका दुबे शामिल थे, जिन्होंने सभी प्रदर्शनों का गहन निरीक्षण किया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान प्रभारी नरेंद्र सिंह और नोडल अधिकारी बबीता मेहरोत्रा ने किया। अनुवीक्षण समिति में जिला प्रशिक्षण एवं संस्थान कांठ मुरादाबाद से अनिल यादव, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह, नागलिया जट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रघुपति देव, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लाइन पार की प्रधानाचार्या मुक्ता अग्रवाल और जिला समन्वयक डॉ. सुनीता चौधरी शामिल थीं, जिन्होंने प्रदर्शनी का सफल संचालन सुनिश्चित कराया। अंत में, विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में विद्यालय की ओर से मोहम्मद शारिब, अजय तोमर, पंकज शर्मा और चंद्र मोहन का विशेष सहयोग रहा। यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षण कार्य में नवाचार और शोध की भावना को भी बढ़ावा देती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5lNPYhT
Leave a Reply