मुरादाबाद में भूसा ठेकेदार की घिनौनी करतूत..नाबालिग बेटी से दुष्कर्म:15 साल की बेटी गर्भवती हुई तो घर से भागा;धमकाया-मुंह खोला तो तेरे भाई की गर्दन काट दूंगा
मुरादाबाद में 8 वीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। लड़की रविवार को थाने शिकायत करने पहुंची। पुलिस को बताया कि पिता तीन महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं। शनिवार रात में भी उसके साथ रेप किया। उसने मां को पहले ही तलाक देकर घर से निकाल दिया था। तब से पीड़िता अपने 5 अन्य भाई बहन के साथ पिता के साथ घर में रह रही थी। पीड़िता की 3 अन्य बहनें और 2 भाई हैं। इनमें वह सबसे बड़ी है। वह गांव के ही स्कूल में पढ़ती है। लेकिन मां के चले जाने के बाद पिता ने उसका स्कूल जाना भी छुड़वा दिया है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। उसके बाद जांच में जुट गई। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला तीन महीने पहले मां को तलाक देकर घर से निकाला घटना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां एक भूसा ठेकेदार (50) अपने परिवार के रहता है। उसके परिवार में पत्नी और 6 बच्चे हैं। तीन महीने पहले ठेकेदार ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। बच्चे अपने ही पास रख लिए। ठेकेदार की सबसे बड़ी बेटी की उम्र करीब 15 साल है। जबकि बाकी बच्चे उससे छोटे हैं। सबसे छोटे बेटे की उम्र करीब 3 साल है। रेप का विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ठेकेदार की बेटी आज ठाकुरद्वारा कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि मां के जाने के बाद एक-दो दिन तक सब ठीक रहा। लेकिन एक दिन नशे में धुत्त आए बाप ने उससे खाना देने को कहा। उसने रात में पिता को खाना गरम करके दिया। इसके बाद बाप ने उसे पकड़ लिया और जबरन उसके साथ रेप किया। रोने चिल्लाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। मुंह खोलने पर छोटे भाई की गर्दन उड़ाने की दी धमकी
लड़की के अनुसार- पिता ने उसे धमकाया कि अगर रेप की घटना के बारे में किसी से भी कुछ कहा तो तेरे सबसे छोटे भाई की गर्दन चाकू से काट दूंगा। इसके बाद उसका स्कूल जाना भी बंद करा दिया, ताकि वो किसी से मिलजुल न सके। इस घटना के बाद पिता आए दिन उसके दुष्कर्म करने लगा। प्रेग्नेंट होने पर लड़की ने मां को बताई आपबीती
लड़की के मुताबिक- शनिवार रात करीब 12:30 बजे पिता घर आया। उसने फिर से उसके साथ रेप किया। रात में पिता के सोने के बाद उसने मौका पाकर पिता के फोन से ही अपनी मां को कॉल कर दिया। मां को उसने पूरी आपबीती बताई। उसने ये भी बताया कि वह प्रेग्नेंट हो गई है। पिता पकड़े जाने के डर से सबसे छोटे 3 साल के बेटे को लेकर घर से भाग गया। पत्नी से बोला- शिकायत की तो बेटे की गर्दन काट दूंगा वहीं लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे धमकी है। उसने कहा है कि कि तूने पुलिस में शिकायत की तो तेरे बच्चे की गर्दन काट दूंगा। वह पति की हरकतों से परेशान हो चुकी हैं। वह आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था। एक बार पहले उसने तीन तलाक दिया था। उस वक्त कुछ रिश्तेदारों ने हलाला कराने के बाद फिर से दोनों की शादी करा दी थी। लेकिन तीन महीने पहले उसने नशे की हालत में फिर से तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। वह उनके साथ हमेशा से बुरा बर्ताव करता रहा है। उसे गिरफ्तार करना चाहिए। कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply