मुरादाबाद में पुलिस की गौकशी के आरोपी से मुठभेड़:बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, पुलिस की गोली से मुस्तकीम उर्फ काना घायल; दो आरोपी फरार
मुरादाबाद में पुलिस और गौकशी के आरोपियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गौकशी के आरोपी के टांग में गोली लगी है। जबकि, दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ थाना मूंढापांडे इलाके में हुई। पुलिस ने गौकशी के घायल आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
मुरादाबाद में मूंढापांडे थाना इलाके में बुधवार की शाम सक्टू नगला के जंगल में पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक आरोपी मुस्तकीम उर्फ काना पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि इनके दो साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं उसके साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम करीब सात बजे मूंढापांडे थाना प्रभारी मोहित चौधरी टीम के साथ गोकशी के वांछित आरोपियों की तलाश में जुटे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि सक्टू नगला के जंगल में तीन व्यक्ति पशु लेकर जाते दिखाई दिए हैं। पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से मूंढापांडे के सिरसखेड़ा निवासी मुस्तकीम उर्फ काना घायल हो गया। जबकि, उसके दो साथी मौके से भाग गए। पुलिस ने मौके से दबोचे गए आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी मुस्तकीम के खिलाफ गोकशी के कई केस दर्ज हैं। इनके साथियों की तलाश की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kp2UbVL
Leave a Reply