मुरादाबाद में नशामुक्त भारत अभियान:हार्टफुलनेस सेंटर में युवाओं ने ली नशे से दूर रहने की शपथ
मुरादाबाद के देहली रोड स्थित हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर में नशामुक्त युवा बनाने का प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मझोला थाना क्षेत्र में हुआ। जोनल कॉर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए नशामुक्त युवा आवश्यक हैं। डॉ. सिंह ने उपस्थित युवाओं और अभ्यासियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। डॉ. सिंह ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नशा व्यक्तिगत जीवन को नुकसान पहुंचाता है। यह समाज और राष्ट्र के विकास में भी बाधक है। उन्होंने कहा कि परिवार, स्कूल, कॉलेज और संस्थानों को युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम में युवाओं ने नशामुक्ति का संकल्प लिया। साथ ही समाज में जागरूकता फैलाने का वादा किया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply