मुरादाबाद में अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता शुरू:पहले दिन तीन राउंड पूरे, कई खिलाड़ियों में कड़ी टक्कर

मुरादाबाद में अंडर-15 राष्ट्रीय प्रवेश जिला शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल में हुआ। मुरादाबाद शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय प्रतियोगिता टीडीआई सिटी, राम गंगा विहार स्थित स्कूल में शुरू हुई। प्रधानाचार्य डॉ. सचिन घावरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य गरिमा भटनागर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत गीत के साथ अभिनंदन किया गया। डॉ. घावरी ने शतरंज को मानसिक विकास का उत्कृष्ट माध्यम बताते हुए खिलाड़ियों से हार-जीत से परे होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में मुरादाबाद के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इनमें सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एमआईटी वर्ल्ड स्कूल, क्रिप्टन पब्लिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, आरआरके स्कूल, सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, सेंट पॉल स्कूल और आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। यह प्रतियोगिता अंडर-15 बालक और बालिका दोनों वर्गों में आयोजित की जा रही है। आयोजन को सफल बनाने में मुरादाबाद शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रकांत सरन, सचिव प्रमोद विष्ट और उपसचिव वीरेन्द्र सिंह मनराल सहित कई पदाधिकारी व कोच सक्रिय रहे। प्रतियोगिता के पहले दिन तीन राउंड पूरे हो गए हैं। अंडर-15 बालिका वर्ग में नवोदय की नव्या सिंह, एसएस चिल्ड्रेन गर्ल्स की अलिश्बा आज़म और इनाया आज़म, आर्यन्स इंटरनेशनल की दीपांकी सिंह तथा सेंट मैरी की अग्रिमा प्रताप सिंह ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। वहीं बालक वर्ग में आर आरके के मानस गौड, स्त्रिन्निफ़एदम के अलख और अरमान जमीर, केसीएम के कार्तिक श्रीवास्तव तथा एमआईटी वर्ल्ड स्कूल के निमित पाण्डेय ने बढ़त बनाई हुई है। प्रतियोगिता के अंतिम तीन राउंड 11 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर तीन बजे आयोजित होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wLJaVTc