मुरादाबाद: प्रतिदिन 2000 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंच रहे:वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़े

मुरादाबाद में बदलते मौसम के कारण वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया सहित कई बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जहाँ प्रतिदिन 2000 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुँच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ है। शनिवार को लगभग दो हजार मरीजों की जाँच की गई, जिनमें से अधिकांश बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द और डेंगू बुखार की शिकायत लेकर पहुँचे थे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मौसम में बदलाव और जगह-जगह जमा गंदे पानी के कारण डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मामलों में तेजी आई है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. सिंह ने बताया कि इन दिनों डेंगू और मलेरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या अधिक है। नजला-जुकाम और डायरिया के मामले भी बच्चों में बढ़े हैं। डॉ. सिंह ने लोगों को घर और आसपास साफ-सफाई बनाए रखने, पानी जमा न होने देने और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सावधानी से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QTa8xCv