मुरादाबाद पहुंची साईं बाबा की भव्य रथ यात्रा:बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर आंध्र प्रदेश से शुरू हुई यात्रा,मुरादाबाद में भव्य स्वागत
भगवान श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मोत्सव के अवसर पर आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्ती से निकली प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा 27 और 28 सितंबर को मुरादाबाद पहुंची। यह यात्रा प्रयागराज, लखनऊ, हरदोई और बरेली होते हुए मुरादाबाद आई। रथ का मुख्य विश्राम स्थल साहू प्रहलाद किशोर जूनियर हाईस्कूल लाइनपार रहा। 27 सितंबर को विद्यालय से एक भव्य रथयात्रा/रैली का आयोजन किया गया। यह रैली प्रकाश नगर चौराहा होते हुए साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज, मानसरोवर पहुंची और वापस विद्यालय पर संपन्न हुई। इस दौरान लगभग 100 बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। दिनभर भजन, वेद पारायण और सत्संग चलता रहा, जिसके बाद शाम को विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया। 28 सितंबर की सुबह ओंकारम सुप्रभातम् और वेद पाठ से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। बाबा को भोग अर्पित करने के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके बाद रथ कांठ रोड स्थित पैशेविक स्टार होम सोसाइटी पहुंचाएगा, जहां लगभग 500 भक्तों ने भजन-पूजन और प्रसाद ग्रहण करेंगे। रथ ने साईं अस्पताल और मुंजियाल फैक्ट्री स्थित साईं मंदिर पर भी विश्राम करेंगी। 29 सितंबर को यह रथयात्रा मुरादाबाद से गढ़मुक्तेश्वर होते हुए मेरठ के लिए प्रस्थान करेगी। इस आयोजन में अनिल खन्ना, कृष्णा मंजाल, साईं दास टंडन, रवीश खन्ना, साईं प्रकाश, अशोक सेठी, नरेंद्र भटनागर और अभिषेक सक्सेना सहित कई प्रमुख कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं। पुरुषोत्तम कुमार हांडा, राजीव सेठी, इंदु सेठी, मीनाक्षी सेठी और संजय सक्सेना सहित सेवादल के अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय सहयोग दिया। लगभग 250 भक्तों की सहभागिता के साथ, यह रथयात्रा कार्यक्रम धार्मिक आस्था और भक्ति का एक महत्वपूर्ण संगम बन गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gGxeHC4
Leave a Reply