मुरादाबाद के गोकुलदास कॉलेज में 15 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला:कलाकारों ने सिखाईं टेंपरा, ऑयल और वॉश पेंटिंग की तकनीकें
मुरादाबाद के गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में चित्रकला और गृह विज्ञान विभाग की ओर से 15 दिवसीय चित्रण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का आयोजन उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के सहयोग से किया गया है। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर चारु मेहरोत्रा, बिजनौर से आईं कलाकार डॉ. रिचा शर्मा और तीर्थंकर आर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल रविंद्र देव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ की। बिजनौर से आईं कलाकार डॉ. रिचा शर्मा ने छात्राओं को विभिन्न पेंटिंग तकनीकों की जानकारी दी। इनमें टेंपरा, ऑयल पेंटिंग, वाटर पेंटिंग, फ्रेस्को पेंटिंग, एक्रेलिक, इंक पेन और कोलाज पेंटिंग शामिल हैं। उन्होंने गोकुलदास कॉलेज का चित्र बनाकर छात्राओं को प्रेरित किया। टीएमयू आर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल रविंद्र देव ने वॉश तकनीक का प्रदर्शन किया। उन्होंने राजा रवि वर्मा की पेंटिंग बनाकर दिखाई। वॉश पेंटिंग में रंगों को पानी में घोलकर पतली परत के रूप में लगाया जाता है। कार्यशाला में प्रताप सिंह इंटर कॉलेज और केजी डिग्री कॉलेज समेत कई संस्थानों की छात्राएं भाग ले रही हैं। इफरा मुल्तान, इकरा फैज, नंदिनी और फातिमा का कार्य विशेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम में कॉलेज के कई प्रोफेसर्स मौजूद रहे। छात्राएं क्राफ्ट वर्क, वेस्ट मटेरियल आर्ट और लीपन आर्ट जैसी विभिन्न कलाएं सीख रही हैं। वे नई तकनीकों को सीखने के लिए उत्साह से भाग ले रही हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply