मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक को लगी गोली:मेरठ में लूट की नकदी, मोबाइल और हथियार बरामद

मेरठ जनपद के परतापुर पुलिस ने गुरूवार की देर रात महरौली बम्बे चौकी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घटनास्थल से पुलिस ने दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, लूट की नकदी, मोबाइल फोन और बिना नंबर की केटीएम बाइक बरामद की है। आइए जानते है पूरा मामला… मेरठ जनपद में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात परतापुर पुलिस की टीम महरौली बम्बे क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक केटीएम बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक पुलिस टीम की ओर आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने रुकने के बजाय तमंचा निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी और भाग खड़े हुए। पुलिस ने उनका पीछा किया और आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश बाइक सहित गिर पड़ा और घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया, जबकि बाकी दो को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में मुख्य आरोपी प्रिंस पुत्र भीम (23 वर्ष) निवासी चौहानपुरी, थाना टीपीनगर है। उसके साथ गिरफ्तार किए गए हैं विकास पुत्र तिलकचंद निवासी विकास नगर और आशु पुत्र अशोक निवासी शिवपुरम है। आरोपी के पास से बरामद कारतूसें पुलिस ने प्रिंस के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं आशु के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला। इसके अलावा आरोपियों की गिरफ्तारी के समय लूटे गए 20 हजार रुपये, एक ओपो मोबाइल और बिना नंबर की केटीएम बाइक भी बरामद हुई है। घायल बदमाश का इलाज जारी घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह परतापुर क्षेत्र में हुई कई लूट की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगेगी। उन्होंने कहा कि इलाके में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम लगातार चेकिंग और नाकेबंदी जारी रखेगी – सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थान

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xm49QBt