मुजफ्फरनगर में सांप के डसने से किसान की मौत:खेत में काम करते समय काटा, दिसंबर में होनी थी बेटी की शादी
मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के लखान गाँव में खेत में काम करते समय एक किसान की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामकुमार के रूप में हुई है। सुबह खेत पर काम करते समय उन्हें जहरीले सांप ने डस लिया, जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, रामकुमार सुबह करीब 7 बजे अपने खेत पर काम करने निकले थे। खेत में काम करते समय उन्हें सांप ने डस लिया। लगभग 10 बजे जब वे घर लौटे, तो उन्होंने परिजनों को सांप के काटने की जानकारी दी। परिजन तुरंत उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टर ने मृत घोषित किया प्रारंभिक जांच में मौत का कारण सांप का जहर बताया गया है। रामकुमार अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी सुनीता, दो बेटियां और एक बेटा है। दिसंबर में उनकी बड़ी बेटी की शादी होनी थी। इस घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा की कार्यवाही की है। थाना तितावी के एसएचओ पवन चौधरी ने बताया कि यह मामला प्राकृतिक मौत का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने और सांप दिखने पर तत्काल चिकित्सा सहायता लेने की सलाह दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ITmlnhX
Leave a Reply