मुजफ्फरनगर में पोस्टर लगाने पर 5 युवक गिरफ्तार:धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में पुलिस ने की कार्रवाई

मुजफ्फरनगर में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इन युवकों पर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाकर शांति भंग करने का प्रयास करने का आरोप है। पुलिस ने एक प्रिंटिंग प्रेस पर भी छापा मारा है। खालापार पुलिस ने पोस्टर लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे दो युवकों को पकड़ा। वहीं, तितावी थाना क्षेत्र से पांच अन्य युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन पोस्टरों को छापने वाले एक प्रिंटिंग प्रेस से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक पोस्टर भी बरामद किए हैं। प्रिंटिंग प्रेस मालिक के खिलाफ भी मुद्रक का नाम आदि न छापने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पसंद और नापसंद हर किसी का व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन प्रायोजित तरीके से माहौल गरमाने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। यह कार्रवाई कानपुर की घटना के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ और ‘आई लव महादेव’ के पोस्टरों को लेकर छिड़ी बहस के बीच हुई है। मुजफ्फरनगर और खतौली में शुक्रवार को कुछ लोगों ने इस तरह के पोस्टर लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने तुरंत हटवा दिया था। पुलिस को रात में एक वीडियो भी मिला था, जिसमें कुछ युवक ऐसे पोस्टर लगाने की कोशिश कर रहे थे। एसएसपी वर्मा ने इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है ताकि किसी भी तरह की भ्रामक पोस्ट न फैलाई जा सके। पुलिस ने सभी जागरूक नागरिकों से सोशल साइट्स पर ऐसी पोस्ट न चलाने की अपील की है। खालापार पुलिस ने आरोपी नावेद और सिंदबाद नाम के दो युवकों से आपत्तिजनक पोस्टर और कंप्यूटर बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि ये पोस्टर सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में छपवाए गए थे। पुलिस टीम ने प्रिंटिंग प्रेस पर छापा मारकर काफी संख्या में पोस्टर बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि प्रिंटिंग प्रेस द्वारा करीब एक सैकड़ा “आई लव मोहम्मद” के पोस्टर बनवाए गए हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि प्रिंटिंग प्रेस द्वारा इन पोस्टरों पर मुद्रक का नाम प्रकाशित नहीं किया गया है। ऐसे में नियमानुसार जो भी कार्रवाई बनती है, उसे अमल में लाया जाएगा। कई उलेमाओं की अपील, शरीयत के खिलाफ न करे कोई कार्रवाई जिले के कई उलेमाओं ने लोगों से किसी तरह के बहकावे में न आकर आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुस्लिम शरीयत के खिलाफ कोई काम न करे। उन्होंने कहा कि खासतौर से युवा “आई लव मोहम्मद” के सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड से खुद को दूर रखें। उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारा और शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए जरूरी है कि कोई भी बहकावे में आकर ऐसा काम न करे, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OYHGufy