मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ एक बदमाश अरेस्ट:साथी फरार, घायल अरशद पर लूट-चोरी के 15 से अधिक मुकदमे

मुजफ्फरनगर के भौराकलां थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और शातिर चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से कुख्यात चोर अरशद घायल हो गया, जबकि उसका साथी फिरोज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। घायल अरशद को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, अरशद ट्यूबवेल से विद्युत उपकरण चोरी के एक पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जिले में लूट, चोरी और हत्या के प्रयास सहित 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। भौराकलां थाने की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरशद और उसका साथी फिरोज जैतपुर रोड पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस को देखकर संदिग्ध बाइक पर भागने लगे।जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें अरशद के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा। अरशद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि फिरोज अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला।पुलिस ने मौके से बरामद बाइक पर चोरी के विद्युत उपकरणों के कुछ हिस्से भी पाए, जो उसके पुराने अपराध से जुड़े बताए जा रहे हैं। बरामद तमंचा 315 बोर का था, जो अवैध हथियारों की श्रेणी में आता है। भौराकलां थाना प्रभारी ने बताया कि अरशद पिछले दो वर्षों से फरार था और वह एक शातिर अपराधी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/S1w9BdZ