मुजफ्फरनगर में पुलिस टीम को किया गया सम्मानित:1 लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया था ढेर, एडीजी ने सराहा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने 1 लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब उर्फ ‘गलकटा’ को मुठभेड़ में मार गिराया है। यह घटना शुक्रवार देर रात बुढ़ाना थाना क्षेत्र के परसोली जंगल में हुई। इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए संबंधित अधिकारियों और टीम को सम्मानित किया। शामली जिले के रसूलपुर सोंटा का निवासी मेहताब एक कुख्यात अपराधी था। उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर सहित विभिन्न जिलों में लूट, डकैती, रंगदारी और हत्या जैसे 18 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे। हाल ही में मेहताब ने बुढ़ाना क्षेत्र के सर्राफा व्यापारी नेमचंद वर्मा के प्रतिष्ठान से लगभग 10 लाख रुपए का सोना-चांदी लूटा था। इस वारदात के बाद उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मेहताब अपने गिरोह का सरगना था और पुलिस को सूचना मिली थी कि वह परसोली जंगल में छिपा हुआ है और अगली वारदात की योजना बना रहा है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व और एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशन में बुढ़ाना थाना प्रभारी सुभाष अत्री की टीम ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे परसोली जंगल की घेराबंदी की। पुलिस ने मेहताब को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया, लेकिन उसने एक हाथ में पिस्टल और दूसरे में 38 बोर की सरकारी रिवॉल्वर से पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और बदमाश के बीच करीब 20 राउंड गोलियां चलीं। जवाबी कार्रवाई में मेहताब को गोली लगी। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CSC) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल को गोली लगी, जिन्हें तुरंत बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत खतरे से बाहर है। मौके से पुलिस ने मेहताब के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, रिवाल्वर, पिस्टल, कई जिंदा कारतूस व लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया, “मेहताब 1 लाख का इनामी था पिछले दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई वारदात में वांछित था हमारी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई।” मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी संजय वर्मा व एसपी देहात आदित्य बंसल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शनिवार सुबह मेरठ पहुंचे एडीजी भानु भास्कर ने इस कार्रवाई को ‘उत्कृष्ट’ बताते हुए बुढ़ाना- पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने एसएसपी संजय वर्मा व एसपी आदित्य बंसल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, थाना प्रभारी सुभाष अत्री टीम को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र भेंट किए। एडीजी ने कहा, “पुलिसकर्मियों की बहादुरी से अपराधियों में खौफ पैदा होगा। यूपी पुलिस अपराधमुक्त समाज बनाने के लिए कटिबद्ध है।”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0CGrAdU