मुजफ्फरनगर में नशीली दवाइयों का भंडाफोड़:घर से लाखों की प्रतिबंधित दवाएं बरामद, मेडिकल स्टोर संचालक समेत दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को साकेत कॉलोनी की कच्ची सड़क स्थित एक मेडिकल स्टोर मालिक के आवास से लाखों रुपये की प्रतिबंधित नारकोटिक्स दवाइयां बरामद की। इस कार्रवाई में सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौजूद रही। नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी और ड्रग्स विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त किया। प्रारंभिक जांच में आठ-नौ दवाइयां ऐसी पाई गईं, जो नारकोटिक्स एक्ट के तहत पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। पकड़े गए दो आरोपियों में से एक स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालक राहुल कुमार बताया जा रहा है। गंभीरता को देखते हुए दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले दिनों आगरा में नकली दवा कारोबार के खुलासे के बाद मुजफ्फरनगर से भी इसी सिंडीकेट का लिंक सामने आया था। साढ़े तीन करोड़ रुपये की नकली दवाइयों के कारोबार के बाद अब नशीली दवाइयों के बड़े व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। औषधि विभाग ने दी जानकारी औषधि निरीक्षक पवन शाक्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर राहुल कुमार की पहचान हुई। जांच में पता चला कि वह बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार कर रहा था। राहुल कुमार के घर से एलप्राजोलेम, पेन्टापाजोलम, ट्रामाडोल जैसी दवाइयां बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग ढाई-तीन लाख रुपये आंकी गई है। राहुल ने औषधि विभाग से ‘केएम ट्रेडर्स’ के नाम से थोक दवा व्यापार का लाइसेंस लिया हुआ था, लेकिन घर को अवैध गोदाम बना रखा था। पुलिस ने किया एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज सीओ सिटी ने बताया कि कार्रवाई में नशीली दवाइयों का बड़ा भंडार मिला है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। औषधि निरीक्षक पवन शाक्य ने पुलिस को तहरीर भी सौंप दी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर