मुजफ्फरनगर में चाकूबाजी, एक युवक की मौत:प्रेम प्रसंग विवाद में ऋतिक घायल, दो संदिग्ध हिरासत में
मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित पटेल नगर में सोमवार देर रात करीब 2 बजे दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान हुई चाकूबाजी में 22 वर्षीय शिवा की मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। ऋतिक का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है। पुलिस के अनुसार, यह विवाद किसी लड़की को लेकर शुरू हुआ था। दोनों गुटों के बीच पहले मौखिक बहस हुई, जो बाद में चाकू और धारदार हथियारों के इस्तेमाल में बदल गई। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। शिवा को उपचार के दौरान मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऋतिक की हालत गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टरों ने बताया कि वह खतरे से बाहर है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लगेगा। ऋतिक के शरीर पर सात से अधिक घाव हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी संजय वर्मा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का मुआयना किया और परिजनों को आश्वासन दिया। एसएसपी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/VXYDusb
Leave a Reply