मुजफ्फरनगर में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर:6 स्थानों पर 32 बीघा जमीन पर कार्रवाई, भू-स्वामियों को दिया था नोटिस
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने चरथावल मार्ग पर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने 6 अलग-अलग स्थानों पर 32 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीना के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई से पहले भू-स्वामियों को नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस की अनदेखी के बाद प्राधिकरण ने यह कदम उठाया। चरथावल मार्ग पर बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाई गई अवैध कॉलोनियों को हटाया गया। एमडीए की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। सहायक और अवर अभियंताओं की देखरेख में बुलडोजर से कार्रवाई की गई। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीना ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति के प्लाटिंग और निर्माण गैरकानूनी है। इस कार्रवाई से भूमाफियाओं को संदेश दिया गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध कॉलोनियों की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply