मुजफ्फरनगर पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार:पैर में लगी गोली, गौकशी के मामलों में था वांछित; साथी फरार
मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र में कुरावा मार्ग स्थित जंगलों में पुलिस और गौकशों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 हजार रुपए का इनामी शातिर गोकश आस मोहम्मद उर्फ राठी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस को रात करीब 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुरावा मार्ग के घने जंगलों में कुछ संदिग्ध व्यक्ति गोकशी की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना बुढ़ाना की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर रवाना हुई। जांच के दौरान पुलिस ने जंगल के अंदर दो बाइक सवार संदिग्धों को देखा, जो गोकशी के उपकरण लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आस मोहम्मद के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका साथी जंगल की घनी झाड़ियों में छिपकर भाग गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि आस मोहम्मद बुढाना क्षेत्र का कुख्यात गौकश है, जिस पर गौकशी से जुड़े आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गत वर्ष जून में कुरावा गांव में तीन गौवंशों की क्रूर हत्या और इस वर्ष मार्च में विज्ञाना जंगल में गोकशी का प्रयास शामिल हैं। उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताई। पुलिस ने फरार साथी की तलाश में जंगल क्षेत्र में व्यापक कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र सिंह ने बताया, “यह कार्रवाई गोकशी के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। अपराधी जहां भी छिपेंगे, उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। जनता से अपील है कि ऐसी आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। गत अगस्त में बुढ़ाना क्षेत्र में ही दो गौकशों को घायल कर गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से जिंदा गौवंश बरामद हुए थे। इसके अलावा जुलाई में मीरापुर थाना क्षेत्र में भी दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच बदमाश घायल हुए थे। मुठभेड़ के बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और खोखा कारतूस सहित साक्ष्य संग्रहित किए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vUJtluT
Leave a Reply