मुगलसराय में व्यापारी की बाइक लेकर भाग गए चोर:दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी स्टार्ट कर भागे, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पचपेड़वा गांव में एक व्यापारी की बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर रविवार सुबह व्यापारी की दुकान के बाहर खड़ी बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी औसाफ अहमद ने बताया कि उन्होंने सुबह अपनी दुकान खोली थी। उन्होंने अपनी बाइक दुकान के बगल में खड़ी की और अंदर बैठ गए। इसी दौरान चोरों ने बाइक स्टार्ट की और भागने लगे। औसाफ अहमद ने शोर मचाया और चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे बाइक लेकर भागने में सफल रहे। यह पहली बार नहीं है जब औसाफ अहमद को नुकसान हुआ है। इससे पहले भी उनकी दुकान से लगभग एक लाख रुपए की चोरी हो चुकी है। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले को दर्ज कर लिया। इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें चोरी की सूचना मिल गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XfrV4e6
Leave a Reply