‘मुख्यमंत्री सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलते हैं’:लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव बोले- सरकार में भ्रष्टाचार और जातिवाद की पराकाष्ठा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार सुबह लोहिया पार्क, लखनऊ में महान समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि “डॉ. लोहिया ने नाइंसाफी और गैर-जिम्मेदारी के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया था। हम उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज के हर वर्ग को आर्थिक और सामाजिक सम्मान दिलाने का संकल्प लेते हैं।” अखिलेश यादव ने कहा “मुख्यमंत्री सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलते हैं। नौ साल की सरकार में शिक्षा से लेकर विकास तक हर क्षेत्र में लूट और बेईमानी है।” “दलितों पर सबसे ज़्यादा अत्याचार इस सरकार में” अखिलेश यादव ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में दलितों पर अत्याचार के मामले सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा, “अभी हाल ही में बाल्मीकि समाज के बेटे की हत्या कर दी गई, लेकिन सरकार चुप है। भाजपा के ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावे झूठे हैं असल में यह ‘जीरो काम’ वाली सरकार है।”उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था संभालने वाली पुलिस को सत्तारूढ़ दल के नेताओं के राजनीतिक हित साधने में लगा दिया गया है। “झूठे मुकदमे, मनमर्जी की कार्रवाई और निर्दोषों पर दबाव यही इस सरकार का कामकाज बन गया है,” अखिलेश ने आरोप लगाया। “भ्रष्टाचार ने सभी सीमाएं लांघीं, मुख्यमंत्री सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलते हैं” सपा प्रमुख ने तीखे शब्दों में कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार हर विभाग में गहराई तक फैला है। “मुख्यमंत्री सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलते हैं। नौ साल की सरकार में शिक्षा से लेकर विकास तक हर क्षेत्र में लूट और बेईमानी है।”उन्होंने तंज कसा कि “एक लेखपाल के पास सौ करोड़ की संपत्ति होना इस सरकार की असल तस्वीर दिखाता है। हजारों तहरीरें थानों में पहुंचती हैं लेकिन एफआईआर नहीं लिखी जाती।” “बंथरा से कानपुर की दूरी पर सवाल, विकास सिर्फ कागजों में” अखिलेश यादव ने सरकार की विकास योजनाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यह वही सरकार है जो कहती थी कि कानपुर से लखनऊ 45 मिनट में पहुंच जाएंगे। लेकिन सच्चाई यह है कि विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। अधिकारी और अफसर बचाए जा रहे हैं, जनता के मुद्दे अनसुने हैं।” “जेपी NIC को बेचने की कोशिश- हम रोकेंगे” सपा अध्यक्ष ने जेपी निक (Jaypee NIC) से जुड़ी सरकारी नीति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “सरकार जेपी निक को बेचने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। यह सरकार विकास कार्यों को खत्म करने और बर्बाद करने में लगी है। नेताजी के समय जो पार्क बना था, तब एक भी पेड़ नहीं काटा गया- यही समाजवादी सोच है।” “यह सरकार हीरो नहीं, साइड विलेन है” अपनी बात को व्यंग्यात्मक अंदाज में रखते हुए अखिलेश ने कहा, “हीरो के साथ साइड हीरो होता है और विलेन के साथ साइड विलेन यह सरकार खुद सामने नहीं आती। यह आरक्षण छीन रही है, बाजार को विदेशी कंपनियों के हवाले कर रही है, और मुंह से स्वदेशी की बात करती है लेकिन मन से विदेशी है।”उन्होंने कहा कि पूरा इलेक्ट्रॉनिक बाजार चीन के हाथ में जा चुका है, फिर भी भाजपा ‘स्वदेशी’ का नारा देती है। “व्यापारियों से मुनाफा कमाने दो, फिर उन्हीं से चंदा लो यही भाजपा का नया राष्ट्रवाद है,” अखिलेश ने कहा। “जातिवादी सोच ने प्रशासन को भी बांट दिया” सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जातिवाद के आधार पर अधिकारियों की तैनाती कर रही है। कई जिलों में पीडीए का अधिकारी तक नहीं है। सरकार सिर्फ अपनी जाति के लोगों को जिम्मेदारी दे रही है ताकि जमीनों पर मनमर्जी की जा सके। “मुख्यमंत्री को दिल्ली जाकर धरना देना चाहिए” विदेश नीति के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा, मुख्यमंत्री जी को विदेश नीति की समझ नहीं है। उन्हें दिल्ली जाकर धरना देना चाहिए और बताना चाहिए कि घुसपैठियों पर केंद्र की नीति क्या है। यूपी में जो कुछ हो रहा है, वह भाजपा की संकीर्ण सोच का परिणाम है। “आईपीएस की जान, वाल्मीकि युवक की हत्या, कथावाचकों का अपमान- सरकार मौन” अखिलेश ने कहा कि यूपी में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि “एक आईपीएस अधिकारी की जान चली गई, सुप्रीम कोर्ट में जूता फेंका गया, कथावाचकों के बाल काटे गए, वाल्मीकि समाज के लड़के को पीट-पीटकर मार दिया गया और सरकार सिर्फ पॉलिटिकल शो करती रही।”अखिलेश ने कहा कि जनता सब देख रही है और अब समय आ गया है कि वह जवाब दे। “पिछड़े, दलित और गरीब समाज के लोग जाग चुके हैं। हम लोहिया जी की विचारधारा से प्रेरित होकर हर गांव और मोहल्ले तक जाएंगे, बराबरी और सम्मान का समाज बनाएंगे,” उन्होंने कहा। “लोहिया के रास्ते पर चलकर बनेगी समाजवादी सरकार” अंत में अखिलेश ने कहा “डॉ. लोहिया का सपना था समाज में समानता और न्याय। हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में जनता भाजपा की नाइंसाफी का जवाब समाजवादी सरकार बनाकर देगी।”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4TqWXtv
Leave a Reply