मिशन शक्ति 5.0 में छात्राओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी:कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राएं बनी एक दिन के लिए अधिकारी
श्रावस्ती में नारी सशक्तिकरण की अनूठी पहल के तहत आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को एक दिन के लिए विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया। इस दौरान छात्राएं एक दिन के लिए अधिकारी, थाना प्रभारी, बैंक मैनेजर समेत पंचायत के विभिन्न पदों पर आसीन हुई। दरअसल आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा-8 की छात्रा खुशनुमा बानो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया के अधीक्षक का पद संभाला। वहीं उन्होंने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। छात्रा सुशीला देवी को सिरसिया थाने में प्रधान लेखक बनाया गया। रोशनी गिरी ने खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यभार संभाला। देश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित होंगी वहीं इसके आलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गिरन्ट से अंजलि यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मधु आर्या को ग्राम प्रधान हरदत्तनगर गिरन्ट, मेनका गुप्ता को आर्यावर्त बैंक मैनेजर और आमना खातून को थानाध्यक्ष हरदत्तनगर का दायित्व सौंपा गया। बताते चलें की इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करना है। छात्राओं ने अपनी-अपनी भूमिकाओं में कार्यालयों की कार्यप्रणाली को समझा और आवश्यक निर्देश भी जारी किए। यह पहल मिशन शक्ति कार्यक्रम के पांचवें चरण के अंतर्गत की गई। इससे छात्राएं भविष्य में समाज और देश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित होंगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply