मिशन शक्ति टीम ने महिला अभ्यर्थी को सही केंद्र पहुंचाया:गलत केंद्र पर पहुंची थी पीसीएस परीक्षार्थी, देर होने से परेशान थी
श्रावस्ती में 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दौरान एक महिला अभ्यर्थी को गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद मिशन शक्ति टीम की उपनिरीक्षक अंजली वर्मा ने सही केंद्र पर पहुंचाया। इस तत्परता से अभ्यर्थी समय पर परीक्षा में शामिल हो सकी। महिला अभ्यर्थी गलती से अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र के बजाय किसी अन्य केंद्र पर पहुंच गई थी। इस कारण वह काफी तनाव में थी और उसे अपने वास्तविक केंद्र पर समय पर पहुंचने की चिंता सता रही थी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए थाना नवीन मार्डन की मिशन शक्ति टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक अंजली वर्मा ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने सरकारी वाहन से महिला अभ्यर्थी को उसके सही परीक्षा केंद्र पर समय से पहले सुरक्षित पहुंचाया। श्रावस्ती पुलिस के इस सहयोगपूर्ण कार्य की सराहना की इस मदद के कारण अभ्यर्थी बिना किसी विलंब के परीक्षा में सम्मिलित हो पाई। महिला अभ्यर्थी के माता-पिता ने श्रावस्ती पुलिस के इस सहयोगपूर्ण कार्य की सराहना की है। यह घटना श्रावस्ती पुलिस की जनसेवा और मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान शामिल है, को दर्शाती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e8xT2OP
Leave a Reply