मिशन शक्ति अभियान में बड़ी पहल:प्रतापगढ़ में कक्षा 8 की छात्रा एक दिन के लिए बनी स्कूल की प्रधानाध्यापिका

प्रतापगढ़ में मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत एक अनूठी पहल की गई। लक्ष्मणपुर ब्लॉक के न्याय पंचायत रेंड़ी स्थित संविलित विद्यालय में कक्षा 8 की मेधावी छात्रा सेजल यादव को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनाया गया। सेजल ने प्रधानाध्यापिका के रूप में विद्यालय की प्रार्थना सभा का संचालन किया। उन्होंने शिक्षकों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। साथ ही विद्यालय की शैक्षिक और अनुशासनात्मक गतिविधियों का अवलोकन भी किया। नोडल संकुल प्रभारी विश्वदीप सिंह के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना है। साथ ही उनमें आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना जागृत करना है। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने सेजल का तालियों से स्वागत किया। मौजूद अतिथियों ने इसे बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम में अजय कुमार पटेल, राम मिलन, विजय कुमार विश्वकर्मा, आकांक्षा सिंह, अमिता सिंह और गुलाब पति सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने सेजल के आत्मविश्वास की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर