मिर्जापुर SSP ने मां दुर्गा पंडाल में की शक्ति आराधना:विजयादशमी पर पुलिस लाइन और विहिप कार्यालय में शस्त्र पूजन
मिर्जापुर में विजयादशमी के अवसर पर जिलेभर में विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस लाइन से लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यालय तक श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक विधि-विधान से आरती, पूजन और शस्त्र पूजन कर धर्म की विजय का संदेश दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह के साथ पुलिस लाइन में पहली बार स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष आरती और पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर शस्त्र पूजन भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हुए। एसएसपी ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि धर्म और सत्य की विजय ही इस पर्व का मूल संदेश है। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से इमलहानाथ मंदिर दक्षिण फाटक स्थित विहिप कार्यालय पर शस्त्र पूजन एवं प्रभु श्रीराम की आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने की, जबकि संचालन जिला सह संयोजक पवन ने किया। मुख्य अतिथि प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण ने कहा कि त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम ने रावण जैसे अत्याचारी का अंत किया था। उसी प्रेरणा से आज भी समाज को आतंकी और असामाजिक शक्तियों के खिलाफ खड़ा होना होगा। इस कार्यक्रम में विभाग संयोजक प्रवीण, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, भाजपा नगर मंत्री राहुल जैन, हिंदू जागरण मंच संयोजक गोपाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी अवसर पर मड़िहान प्रखंड में संयोजक माधव पांडेय के नेतृत्व में शस्त्र पूजन हुआ, जिसमें काशी प्रांत धर्मप्रसार संरक्षक विजय बहादुर पांडेय ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया। कोन प्रखंड में संयोजक सर्वेश उपाध्याय के नेतृत्व में भी शस्त्र पूजन संपन्न हुआ, जहाँ प्रांत सत्संग प्रमुख महेश और प्रखंड अध्यक्ष कुँवर मिश्र सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/y1r2n8q
Leave a Reply