मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग बनारस में शुरू:रामनगर बना एक्टिंग का नया हब,गुड्डू भैया को देखने वालों की लगी भीड़
बनारस की ऐतिहासिक गलियों और घाटों की पहचान अब सिर्फ अध्यात्म और संस्कृति तक सीमित नहीं रही। धीरे-धीरे यह शहर फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग का केंद्र बनता जा रहा है। इस कड़ी में ओटीटी पर धूम मचाने वाली वेब सीरीज मिर्जापुर का चौथा सीजन एक बार फिर बनारस की धरती पर फिल्माया जा रहा है। रामनगर क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थलों और घाटों पर बीते दो दिनों से शूटिंग लगातार जारी है। सबसे पहले देखिए रामनगर में हो रहे शूटिंग की तीन तस्वीर… रामनगर किला और गंगा पार की लोकेशंस बनी शूटिंग स्पॉट मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग इस बार रामनगर किला, गंगा पार क्षेत्र, और चौक इलाके में की जा रही है। रामनगर के किले में अंदर और बाहर दोनों स्थानों पर अलग-अलग दृश्यों की शूटिंग चल रही है। वहीं गंगा पार के कुछ इलाकों में भी शूटिंग यूनिट को स्पॉट किया गया है। बनारस की गलियों और घाटों की भव्यता इस बार सीजन 4 को पहले से ज्यादा रीयल और दमदार बनाएगी। कालीन भैया और गुड्डू भैया की वापसी सीरीज के सबसे चर्चित किरदार कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी इस बार भी अपनी मौजूदगी से दृश्य को प्रभावशाली बना रहे हैं। वह बनारस में शूटिंग के दौरान शामिल रहेंगे। फिलहाल सीरीज में गुड्डू भैया का किरदार निभा रहे अली फजल यहां मौजूद हैं और वह शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्हें देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ रही है। स्थानीय कलाकारों और लोगों ने पुष्टि की है कि इस बार मिर्जापुर सीजन 4 की शूटिंग पहले से बड़े स्तर पर की जा रही है। सीरीज के बाकी कलाकारों – श्वेता त्रिपाठी (गोलू गुप्ता), दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना त्रिपाठी) – को भी शूटिंग लोकेशन पर देखा गया है। हालांकि मुन्ना त्रिपाठी का किरदार पिछले सीजन में खत्म हो चुका था, लेकिन उनके फ्लैशबैक या अन्य अंदाज में लौटने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित होंगे नए सीन इस बार की कहानी में राजनीति की और भी गहराई से झलक देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि सीजन 4 में गंगा नदी पर एक राजनीतिक रैली का दृश्य फिल्माया जाएगा, जिसमें कालीन भैया और मुन्ना त्रिपाठी जैसे किरदारों की विशेष भूमिका होगी। सेट पर बना ‘त्रिपाठी चौक’, सुरक्षा व्यवस्था सख्त रामनगर के चौक क्षेत्र में शूटिंग के लिए एक विशेष सेट तैयार किया गया है, जिसे ‘त्रिपाठी चौक’ नाम दिया गया है। यहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं ताकि भीड़ से शूटिंग में कोई बाधा न आए। शूटिंग को लेकर स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। हालंकि पहले दिन जब शूटिंग शुरू हुई तो रामनगर मार्ग पर लंबा जाम लग गया। हालंकि अब स्थानीय पुलिस ने शूटिंग के लिए एक एरिया निर्धारित कर दी। मिर्जापुर 4 की कहानी क्या होगी? अमेजन प्राइम की हिट सीरीज मिर्जापुर के चौथे सीजन की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां तीसरा सीजन खत्म हुआ था। इसमें दिखाया गया था कि गुड्डू पंडित (अली फजल) सत्ता पर अपना कब्जा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। सीजन 4 लोगों को अपराध की दुनिया की एक और खौफनाक यात्रा पर लेकर जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NF8mjlV
Leave a Reply