मिर्जापुर में वन विभाग की 15 बीघा जमीन कब्जामुक्त:बिरहा गायिका सरोज सरगम के पति ने कराई थी खेती, अब होगी क्षतिपूर्ति वसूली

मिर्जापुर में राजस्व और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तहसील मड़िहान के राजस्व ग्राम हरदी कलां में सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया। यह जमीन आराजी संख्या 141 के तहत उत्तर प्रदेश वन विभाग सिरसी रेंज के नाम दर्ज है। बिरहा गायिका सरोज सरगम के पति राम मिलन ने इस जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती करवा रहे थे। लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल की इस भूमि पर प्रयागराज जनपद की तहसील हडिया निवासी दयाशंकर पुत्र श्रीराम द्वारा खेती की जा रही थी। सरोज सरगम, उनके पति समेत 6 लोगों को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। राजस्व एवं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भूमि का सर्वेक्षण और चिन्हांकन किया। इसके बाद भूमि को विधिवत वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करा लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कब्जा करने वालों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। अतिक्रमण अवधि के दौरान हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजस्व व वन विभाग मिलकर इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखेंगे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर