मिर्जापुर में भारत संकल्प अभियान में स्वदेशी अपनाने का आह्वान:त्योहारों पर देश में बने उत्पादों की खरीद-बिक्री पर जोर
मिर्जापुर में भारत संकल्प अभियान के तहत स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने लोगों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाने से भारत आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने आगामी त्योहारों के दौरान लोगों से विदेशी वस्तुओं के बजाय भारत में बने उत्पादों को खरीदने और उनका प्रचार करने की अपील की। उन्होंने “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के संकल्प पर जोर देते हुए कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार व्यवस्था दोनों मजबूत होंगी। स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से स्थानीय कारीगरों और लघु उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्या, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, अभियान प्रभारी चंद्रांशु गोयल और ज्ञान प्रकाश दुबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uQjbC50
Leave a Reply