मिर्जापुर में नाबालिग से गैंगरेप:चचेरे भाई और दोस्तों ने की हैवानियत, तीन हिरासत में

मिर्जापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार दोपहर एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके चचेरे भाई सहित तीन किशोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) नितेश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व परिजनों से जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक, रविवार दोपहर पीड़िता का चचेरा भाई उसे किसी बहाने से गांव के पास नदी किनारे ले गया। वहां पहले से मौजूद दो अन्य किशोरों के साथ मिलकर उन्होंने सरपत के झुरमुट में इस वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद बालिका की तबीयत बिगड़ने लगी और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। किसी तरह घर पहुंचने पर बालिका की हालत देखकर परिजन बदहवास हो गए। बालिका को तत्काल मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। एसपी सोमेन बर्मा ने स्वयं गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस ने तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और POCSO एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। एसपी सिटी नितेश सिंह ने पुष्टि की कि आरोपियों को अभिरक्षा में ले लिया गया है। दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कठोरता के साथ की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IHwa2cS