मिठाई की दुकान पर दबंगों का हमला:पार्किंग को लेकर मारपीट, तोड़फोड़ और 6200 रुपये की लूट, पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी
फिरोजाबाद के श्रीराम कॉलोनी में स्थित बजरंग स्वीट हाउस पर रविवार शाम को दबंगों ने हमला कर दिया। दुकान के सामने एक ग्राहक की मोटरसाइकिल की पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ। आठ लोगों के समूह ने लाठी-डंडों से लैस होकर दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की। हमलावरों ने दुकान मालिक सतीश चंद्र की जेब से 6200 रुपये भी छीन लिए। इस दौरान दुकान पर मौजूद सतीश चंद्र, उनके भाई भगवान सिंह, नाबालिग बेटे ललित और भतीजे शिवम को भी मारा-पीटा गया। हमलावरों में रविंद्र सिंह (पुत्र विजेंद्र), रविंद्र सिंह (पुत्र ध्रुव), प्रहलाद, अजय, हरेंद्र, शेर सिंह, नीरज सिंह और अमन शामिल थे। पूरी घटना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए। पीड़ित की पत्नी ममता देवी ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही घायलों का मेडिकल कराया। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। स्थानीय व्यापारियों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को पीड़ित पत्नी और अन्य साथियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचा । जहां उसने घटना को लेकर प्रार्थना पत्र दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply