मासूम को बोनट में फंसाकर 18 KM घसीटा, VIDEO:बाइपास किनारे फेंककर कार चालक भागा, डंपर ने कुचला, मौत, बहन भी घायल

संभल में तेज रफ्तार वैगन-आर कार ने युवती और उसकी छह साल की बहन को टक्कर मार दी। दोनों दूकान से कुछ खरीदकर लौट रहे थे। कार की ठोकर से युवती छिटकर दूर जा गिरी जबकि बच्ची उछलकर कार के फ्रंट ग्लास से टकरा गई। फ्रंट ग्लास टूटने के बाद वह उसी में फंस गई। एक्सीडेंट के बाद कार लेकर ड्राइवर भागने लगा। बच्ची दर्द से चिल्ला रही थी। बोनट पर फंसी बच्ची को देखकर लोग भी चिल्लाए लेकिन ड्राइवर ने स्पीड और तेज कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची को बोनट पर फंसा देख कुछ लोग पीछे दौड़े, लेकिन वह नहीं रुका। घटनास्थल से करीब 18 किलोमीटर दूर वह बच्ची को सड़क पर फेंक कर फरार हो गया। परिजन जब पहुंचे तो बच्ची का शव खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। सड़क पर पड़ी बच्ची को कोई वाहन कुचलते हुए निकल गया था। उधर, कार की टक्कर में घायल दूसरी लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बहजोई थानाक्षेत्र के अतरासी गांव की मंगलवार रात की है। बच्ची मुरादाबाद जिले की रहने वाली थी। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। कार चालक की पहचान कर ली गई है। 3 तस्वीरें देखें… पूरा मामला पढ़ें… मुरादाबाद की छह साल की गुंजन, अपने मामा के घर अतरासी गांव में रहती थी। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे वह अपनी ममेरी बहन लालतेस (17) के साथ लौट रही थी। लालतेस, गुंजन को गोद में लेकर पास के दूकान गई थी। लौटते समय संभल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार वैगन-आर कार ने पीछे से ठोकर मार दी। तेज रफ्तार कार की ठोकर से लालतेस उछलकर छह फीट दूर जा गिरी। उसके हाथ से गुंजन छूट गई और कार के शीशे से जोर से टकराई। इसके बाद वह बोनट पर फंस गई। उसके शरीर का आधा हिस्सा बोनट और आधा अंदर लटकने लगा। प्रत्यक्षदर्शी विनोद यादव ने बताया- बच्चियों को टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर हड़बड़ा गया। हम लोग जोर से चिल्लाए कि बोनट पर बच्ची फंस गई है। लेकिन रुकने की बजाया उसने स्पीड और तेज कर दी। कुछ लोग कार के पीछे भागे और गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन वह भागता रहा। परिजन ने बताया कि वे लोग कार का पीछा करने लगे लेकिन वह भागता चला गया। करीब 18 किलोमीटर दूर वह बच्ची को फरीदपुर चौराहे के पास बाइपास किनारे फेंक कर फरार हो गया। बच्ची के सड़क पर फेंके जाने के बाद कोई दूसरा वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया। रात करीब 9.30 बजे परिजन जब बाइपास के पास पहुंचे बच्ची खून से लथपथ पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, गुंजन की ममेरी बहन लालतेस को लोगों ने स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे रात में ही मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। एक घंटे बाद पहुंची पुलिस, ग्रामीणों में आक्रोश
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- टक्कर के तुरंत बाद ही डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी गई थी। लेकिन सूचना के करीब एक घंटे के बाद पुलिस पहुंची। गांववालों का कहना है कि अगर पुलिस सही समय पर पहुंचती तो ड्राइवर पकड़ा जा सकता था। इंस्पेक्टर बोले- सुल्तानपुर नंबर की है कार
इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया- हादसा रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच हुआ। सूचना थोड़ी देर से मिली। वैगन-आर कार की पहचान कर ली गई है। गाड़ी सुल्तानपुर गांव की बताई जा रही है। मालिक को थाने बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर नहीं मिली है। मां को अब तक नहीं दी जानकारी मामा विक्रम ने बताया- गुंजन की मां पूजा उनकी बहन है। पूजा देवी की शादी मुरादाबाद के देवरी गांव निवासी सुनील कुमार से हुई है। सुनील खेती करते हैं। उनके कुल 4 बच्चे हैं। गुंजन तीसरे नंबर पर थी। वर्षा (10), आयुष (06) और मुरारी (04) माता-पिता के साथ मुरादाबाद में ही रहते हैं। उन्होंने बताया कि गुंजन पहले अपनी मौसी क्रांति और मौसा मनोज कुमार के साथ सारंगपुर गांव में रहती थी। लेकिन दो साल पहले ही वह उनके पास आ गई थी। इसी साल उसका दाखिला पीएम श्री विद्यालय में कक्षा-2 में कराया गया था। —————————————— ये खबर भी पढ़ें… BSA को ऑफिस में हेड मास्टर ने पीटा, VIDEO:सीतापुर में 6 सेकेंड में 5 बेल्ट मारी; मोबाइल तोड़ा, फाइलें फाड़ीं सीतापुर में बीएसए अखिलेश सिंह को उनके कार्यालय में हेड मास्टर ने बेल्ट से पीट दिया। हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा अपने खिलाफ हुई शिकायत पर सफाई देने के लिए BSA कार्यालय पहुंचे थे। हेडमास्टर की सफाई बीएसए को पसंद नहीं आई। इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। अचानक हेडमास्टर आगे आए और मेज पर फाइल पटकी। तेजी से कमर से बेल्ट बाहर निकाली और बीएसए को पीटना शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ें…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर