मासूम के मुंह में दगा पटाखा, जबड़े के उड़े चीथड़े:दो घंटे तक तड़प-तड़प कर मौत, बड़े भाई की आंख फूटने से बची, निकाल रहे थे बारूद
बांदा में खेल-खेल में 8 साल के मासूम के मुंह में पटाखा दग गया। बच्चे के जबड़े के चीथड़े उड़ गए। दोनों होंठ फटकर अलग हो गए। कई दांत टूटकर गिर गए। 2 घंटे के इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। जबकि 10 साल के बड़े भाई की आंख फूटने से बाल-बाल बच गई। परिजनों ने बताया- बुधवार शाम दोनों भाईयों को सड़क पर पड़ा हुआ पटाखा मिला था। घर आकर इस पटाखे को जलाना चाहा, तो वह दगा नहीं। इसके बाद दोनों पटाखे से बारूद निकालने की कोशिश करने लगे। छोटा भाई दांत से पटाखे को चबाकर बारूद निकाल रहा था, तभी पटाखा दग गया। धमाका इतना तेज था कि आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग घर से बाहर आ गए। लोग बच्चों के घर पहुंचे तो कमरे में दोनों खून से लथपथ मिले। छोटे भाई का चेहरा तक पहचान में नहीं आ रहा था। जबकि बड़े भाई की आंखों में चोट आई थी। परिजनों के साथ लोग दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां 2 घंटे के इलाज के बाद छोटे भाई ने दम तोड़ दिया। जबकि बड़े भाई को कुछ देर बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के बड़ोखर खुर्द गांव की है। पढ़िए पूरा मामला… बड़ोखर खुर्द गांव में बुधवार शाम 7 बजे राम बाबू का बड़ा बेटा सूरज (10), मंझला बेटा आकाश (8) और छोटा बेटा धनराज (4) प्रतिमा विसर्जन में तालाब के किनारे गए थे। लौटते समय तीनों को रास्ते में एक पटाखा पड़ा दिखा। उसे उठाकर घर ले आए। रात करीब 8 बजे पटाखे को जलाने लगे तो वह दगा नहीं। इसके बाद सूरज और आकाश उससे बारूद निकालने की कोशिश करने लगे। आकाश पटाखे को दांत से चबा कर बारूद निकाल रहा था, तभी आकाश के मुंह के अंदर ही पटाखा तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। आकाश के दोनों होंठ फटकर अलग हो गए। निचले हिस्से के कई दांत टूटकर गिर गए। जबड़े की हड्डी टूट गई। जबड़ा नाक तक फैल गया। पास में बैठे सूरज के आंख में भी पटाखे के कई टुकड़े लगे, लेकिन उसकी आंख बच गई। हादसे में समय घर पर अकेले थे बच्चे
हादसे के समय बच्चों के माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग कमरे में पहुंचे। दोनों बच्चों को तत्काल स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। जहां रात 10 बजे आकाश की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। सूरज की मलहम पट्टी करने के बाद वापस घर भेज दिया गया। मृतक के चाचा कमल वर्मा ने बताया- बच्चे पटाखे से खेल रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। आकाश तीसरी कक्षा में पढाई करता था। घटना के समय उनके माता-पिता बाजार में खरीदारी करने गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। —————————————————————–
ये खबर भी पढ़ें… दशहरे पर राजा भैया दिखाएंगे अपने शस्त्रागार के हथियार:करीबी MLC बोले- उस दिन पूजा होती है, जिसको देखना है आ जाए बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पास हथियारों का जखीरा है। यह शिकायत उनकी पत्नी भानवी सिंह ने पीएमओ से की है। इस पर राजा भैया के सबसे करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने कहा कि उनकी पत्नी 10 साल से अलग रह रही हैं। ऐसे में उन्हें हथियारों की फोटो कहां से मिल गई? पहले तो उनकी ही जांच होनी चाहिए। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पढ़िए पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Miu243m
Leave a Reply