मासिक धर्म स्वच्छता पर खुलकर बात करने की जरूरत:डीएम ने कहा- स्वस्थ समाज की नींव स्वच्छता, छात्राओं को सेनेटरी पैड दिए

लखीमपुर खीरी में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में “व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद कार्यक्रम” आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज की लगभग 200 छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी (डीएम) दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. वाणी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष गुप्ता, एसडीएम अर्चना ओझा और प्रधानाचार्य डॉ. शालिनी दुबे भी उपस्थित थीं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए मासिक धर्म स्वच्छता पर खुलकर बात करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने स्वयं छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए और इसके सही उपयोग के लाभ बताए। डीएम ने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव स्वच्छता पर टिकी होती है। उन्होंने आगे कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि नारी स्वच्छता, स्वास्थ्य, सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना भी है। डीएम ने छात्राओं से इस संवाद को अपनी सहेलियों और परिवार तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रशिक्षु आईएएस मनीषा धार्वे ने मासिक धर्म को एक स्वाभाविक प्रक्रिया बताया और इसे किसी भी प्रकार की झिझक से न जोड़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपनाकर ही छात्राएं स्वस्थ रह सकती हैं और अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं। एसडीएम अर्चना ओझा ने स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर जोर दिया, जिससे छात्राएं भविष्य में स्वस्थ और आत्मविश्वासी बन सकेंगी। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. वाणी गुप्ता और सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene) पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वच्छता न बरतने से संक्रमण और गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए समय पर पैड बदलना, संतुलित आहार लेना और शरीर की साफ-सफाई रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e4Ci2M0