माल मुकदमे की बाइक का दुरुपयोग:एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड, अधिवक्ताओं ने किया था हंगामा

डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने हेड कांस्टेबल सुमित कुमार को निलंबित कर दिया है। सुमित कुमार पर थाने की माल मुकदमे से जुड़ी बाइक का निजी उपयोग करने का आरोप है। जो विभागीय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई। यह घटना बीते शनिवार को शुरू हुई, जब हेड कांस्टेबल सुमित कुमार हापुड़ कचहरी परिसर में माल मुकदमे की बाइक लेकर पहुंचे थे। इसकी जानकारी मिलते ही कुछ अधिवक्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में वकील इकट्ठा हो गए और बाइक के दुरुपयोग को लेकर जोरदार हंगामा किया। जिससे कचहरी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। अधिवक्ता ने की थी शिकायत अधिवक्ता रितिक सागर ने सुमित कुमार के खिलाफ तहरीर देकर बाइक के दुरुपयोग सहित विभिन्न आरोप लगाए थे। यह मामला डीआईजी कलानिधि नैथानी के संज्ञान में आया, जिन्होंने इसे गंभीरता से लिया। डीआईजी ने जिले के एसपी को विभागीय जांच और अनुशासनिक कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। इन्हीं आदेशों के तहत सुमित कुमार को निलंबित किया गया है। 5 अक्टूबर को कचहरी में हुई इस घटना ने पुलिस विभाग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई विभागीय नियमों के अनुसार की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cyzA1En