मार्या फ्रोजन और इंडिया फ्रोजन पर इनकम टैक्स-GST की रेड:शकील कुरैशी के स्लॉटर सील, बरेली और संभल में एक साथ छापेमारी
बरेली में आज सुबह 7 बजे इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम शकील कुरैशी के स्लॉटर हाउस मार्या फ्रोजन पहुंची और अचानक छापेमारी शुरू कर दी। बरेली के साथ-साथ संभल में भी टीम ने जांच अभियान शुरू किया। छापेमारी के दौरान किसी को भी अंदर से बाहर या बाहर से अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। जांच में दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद की टीमें भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, संभल की इंडिया फ्रोजन पर सुबह 4 बजे ही इनकम टैक्स टीम पहुंच गई थी, जबकि बरेली में टीम 7 बजे पहुंची। इस दौरान स्थानीय आईटी टीम अपने साथ पुलिस और पीएसी लेकर आई थी। स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी
इनकम टैक्स और जीएसटी की रेड की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं थी। टीम अपने साथ पुलिस फोर्स लेकर पहुंची, जिससे स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जांच बड़े गोपनीय तरीके से की जा रही थी। कर्मचारियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं
सुबह जब टीम पहुंची, तो अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को बाहर आने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं, जो कर्मचारी या अधिकारी बाहर थे, उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। टीम ने सभी के मोबाइल, कंप्यूटर, दस्तावेज और रजिस्टर जब्त कर लिए हैं। रेड की जांच अभी भी चल रही है और माना जा रहा है कि यह लंबे समय तक जारी रह सकती है। विवादों में रहा है स्लॉटर हाउस
गौरतलब है कि मार्या फ्रोजन शकील कुरैशी का स्लॉटर हाउस है, जो शुरू से ही विवादों में रहा है। दैनिक भास्कर ने पहले ही खुलासा किया था कि शकील कुरैशी ने अधिकारियों को प्रभावित करने के लिए कई बड़े गिफ्ट दिए थे। कंपनी के पीआरओ बोले- हमें भी जानकारी नहीं
मार्या फ्रोजन के पीआरओ ईशान ने बताया कि सुबह से टीम यहां मौजूद है। हमें भी ज्यादा जानकारी नहीं है। शकील कुरैशी अपने घर पर मौजूद हैं और मुझे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lma8IMe
Leave a Reply