‘मायावती को रैली के लिए आदेश दिया गया’:आजाद समाज पार्टी के संगठन मंत्री बोले- चंद्रशेखर आजाद रीयल हीरो, कश्मीर से कन्याकुमारी तक ग्लैमर
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कुमार गौतम ने एक प्रेसवार्ता में चंद्रशेखर आजाद रावण को ‘बहुजन समाज का रियल हीरो’ बताया। गौतम ने दावा किया कि आजाद रावण जनता के बीच लोकप्रिय हैं और उनका प्रभाव कन्याकुमारी से कश्मीर तक है। उन्होंने कहा कि आजाद बॉलीवुड में नहीं जाएंगे, क्योंकि वे बहुजन समाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अनिल गौतम ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजाद समाज पार्टी के बिना कोई भी सरकार नहीं बन पाएगी। गौतम के अनुसार, जिसे भी सरकार बनानी होगी, उसे उनकी पार्टी के पास आना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2027 में यूपी की जनता को ‘पूरी पिक्चर’ दिखेगी और सत्ता की चाबी आजाद समाज पार्टी के हाथों में होगी। प्रदेश संगठन मंत्री ने पार्टी की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 17 मंडलों में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। इन सम्मेलनों में 40 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पार्टी पंचायत चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी और प्रदेश में अपनी दूसरे नंबर की उपस्थिति दर्ज कराएगी। बसपा सुप्रीमो मायावती के 2027 में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान पर अनिल गौतम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि वे 9 साल बाद किसके इशारे पर रैली कर रही हैं। गौतम ने आरोप लगाया कि ‘रिमोट कंट्रोल से आदेश’ मिलने के बाद ही मायावती ने हुंकार भरी। उन्होंने दावा किया कि आजाद समाज पार्टी का रिमोट कंट्रोल जनता के पास है, किसी और के नहीं। गौतम ने यह भी कहा कि आजाद समाज पार्टी बहुजन समाज की सच्ची आवाज है और उम्मीदवारों का फैसला जनता ही करेगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zUrnDR2
Leave a Reply