मायावती को नहीं देख पाई तो रोने लगी महिला, VIDEO:जिन्होंने देखा उनकी खुशी का ठिकाना नहीं, बोलीं- हमारे लिए देवी जैसी बहनजी

65 साल की मालती देवी मायावती के कार्यक्रम में शामिल होने गोरखपुर से लखनऊ पहुंची। लेकिन, उनकी बसपा सुप्रीमो को देखने की हसरत अधूरी रह गई। वह इससे इतना निराश हुईं कि रोने लगीं। कहने लगीं कि बड़ी उम्मीद के साथ अपनी देवी को देखने आई थी। अब शायद ही दोबारा उन्हें देख सकूं। वहीं, अंबेडकरनगर से पहुंची 60 साल की सरिता भीड़ के बीच दब गईं। चक्कर आया और गिर गईं। लेकिन, उन्होंने मायावती को देख लिया। सरिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा- बहनजी बहुत अच्छी लगीं। वह हमारे समाज की भगवान हैं। मालती और सरिता की तरह हजारों महिलाएं कांशीराम जयंती पर लखनऊ पहुंचीं। महिलाओं ने मायावती को लेकर अपने समाज से जुड़ी बातें बताईं। साथ ही 2027 विधानसभा चुनाव पर जो कुछ कहा, वह रोचक है। पूरा VIDEO देखिए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7JxEI5P