मायके में नवविवाहिता की मौत:कौशांबी में सांप ने डसा, झाड़-फूक कराई, इलाज में देरी से महिला की जान गई
कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। लौधन का पुरवा मजरा धुमाई निवासी धर्मेन्द्र कुमार की पत्नी चंद्रावती (27) की सर्प दंश से मौत हो गई। चंद्रावती की शादी पांच महीने पहले छीमी पूरईन में हुई थी। वह पितृ पक्ष के लिए अपने मायके गई हुई थी। नवरात्रि में उसे ससुराल आना था। लेकिन बीती रात को मायके में सर्प ने उन्हें डस लिया। परिजनों ने चंद्रावती को बचाने के लिए झाड़-फूंक कराई। मगर इलाज में देरी के कारण रविवार शाम को उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना अझुवा चौकी पुलिस को दे दी गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply