मानव सुथार बोले इकाना मेरे लिए लकी:आर अश्विन आइडल,राशिद खान और केएल राहुल ने किया मोटिवेट,आस्ट्रेलियाई बोले अभी तक का हॉटेस्ट सेशन

लखनऊ में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज भारत ए ने 1-0 से जीत ली है। दूसरे मैच के बाद इंडिया ए से मानव सुथार और आस्ट्रेलिया ए से जॉश फिलिपे ने प्रेस कॉन्प्रेंस की। मानव सुथार ने इकना की विकेट को खुद के लिए लकी बताया। जॉश फिलिपे ने इसे अब तक हॉटेस्ट सेशन वाला मैच बताया। भारतीय टीम के स्पिनर मानव सुथार ने प्लेइंग-11 में कम मौके मिलने पर कहा कि बिहाइंड द सीन मैं प्रैक्टिस कर रहा हूं। फिटनेस मेनटेन कर रहा। बैटिंग और बॉलिंग को बेहतर रखने के लिए काम कर रहा। पिछले 5-6 महीने खुद का ध्यान देने में बीते हैं। मेरा फोकस टीम को मैच जिताने पर है। चाहे को भी फार्मेट हो। इस पर काम करना चाहता हूं। मौसम में लगातार बदलाव सहित अन्य पर उन्होंने कि हम जहां भी प्रैक्टिस करते हैं वहां पर 40-45 डिग्री तापमान रहता है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी विकेट पर उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बड़ा एचीवमेंट है। फर्स्ट क्लास खेलना खिलाड़ियों के लिए सपना होता है। अंडर- 19 मैच के दौरान मैंने 5 विकेट इकाना में ही लिए थे। इकाना मेरे लिए लकी है। आर अश्विन मेरे आइडल भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन को अपना आइडल बताया। कहा कि मैं, उन्हें फॉलो करता हूं। जैसे उन्हें पता होता है कि किस बैट्समैन को कौन सी बॉल डालनी है। वैरिऐशन भी उन्हीं की तरह है। अच्छा खाना खाता हूं। जल्दी सोता हूं। मैच के दौरान केएल राहुल और कप्तान ध्रुव जुरेल ने मोटिवेट किया। प्लांस के बारे में बताया। हम एक ही प्रोसेस फॉलो कर रहे थे कि अच्छी लेंथ पर हिट करें तभी रिजल्ट अपने आप आएगा। क्रिकेट में बेहतर करने के सवाल पर कहा कि बैटिंग पर फोकस कर रहा हूं। आज के समय में बैटिंग बहुत जरूरी है। उस पर काम कर रहा। पिच पहली इनिंग में फ्लैट थी। मैच के हिसाब से हर सेशन में सिचुएशन बदल रही थी। कोशिश यही थी सही जगह बाल डाला जाए। बाएं हाथ के गेंदबाजों में कंपटीशन पर कहा कि हेल्दी कंपटीशन ही है। गुजरात की टीम में राशिद खान से सीखने को मिलता है। इंग्लैंड दौरे में नेट बॉलर के रूप में रहने पर कहा कि वहां लेंथ बहुत इंपोर्टेंट है। वहां बैट्समैन स्पिन पर अधिक अटैक करता है। जॉश फिलिपे बोले अभी तक का हाॅटेस्ट सेशन आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज जॉश फिलिपे ने कहा कि यह पहले मैच से अधिक कठिन विकेट था। बैटिंग के लिए चैलेंजिंग था। लेफ्ट आर्म स्पिन को मदद मिल रही थी। केएल राहुल अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने अच्छी बैटिंग की। हमें 500 से अधिक रन देना चाहिए था। लेकिन इन परिस्थितियों में बैटिंग करना चुनौती पूर्ण था। विकेट कीपिंग के अनुभव पर का कि यहां रफ विकेट पर कीपिंग करना कठिन था, लेकिन मैंने इसे एंज्वॉय किया है। दूसरी इनिंग में टीम के जल्दी आउट होने पर कहा कि मैं, एग्रेसिव क्रिकेट खेलना चाहता था। हम 500 रन कम से कम डिफेंड रखने के लिए चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय उप महाद्वीप में मेरा यह पहला अनुभव है, लेकिन यह पॉजिटिव रहा है। प्रैक्टिस करने से खेल बेहतर होता है। आस्ट्रेलिया और भारत में खेलने में अंतर के बारे में बताया कि स्पिन यहां पर अधिक होता है। ह्यूमिडिटी अधिक होती है। यहां पर मैंने अभी तक के हॉटेस्ट सेशन में से एक खेला है। यहां पर अच्छा खेलने से आस्ट्रेलिया की मेन टीम में एंट्री मिलती है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/d6AbehP