महोबा में हाईवे के लिए तोड़ा गया प्राथमिक स्कूल:बच्चों को 2 किमी दूर जाना पड़ रहा, NHAI ने दिए 18 लाख रुपए

महोबा के कबरई ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुगौरा चौकी में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए प्राथमिक विद्यालय को तोड़ दिया गया है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। वर्तमान में बच्चों को 2 किलोमीटर दूर गुगौरा गांव के जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने जाना पड़ रहा है। छोटे बच्चों को पैदल आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय तोड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए थी। ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। उनकी मांग है कि चौकी गांव में ही नया विद्यालय बनाया जाए। उन्होंने सुझाव दिया है कि नए भवन के निर्माण तक पंचायत भवन में अस्थायी व्यवस्था की जाए। ग्रामसभा की 2400 वर्गफीट भूमि पर नया भवन बनाने का प्रस्ताव भी दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया कि NHAI ने विभाग को 18 लाख रुपए दिए हैं। इस राशि से आधुनिक सुविधाओं वाला नया विद्यालय भवन बनाया जाएगा। फिलहाल बच्चों की पढ़ाई जूनियर हाई स्कूल में जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें नजदीक ही सुरक्षित और बेहतर शिक्षा मिल सके।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर