महोबा में सांप के डसने से युवक की मौत:खेत में पौधारोपण करते समय हुआ हादसा, डॉक्टर ने मृत घोषित किया
महोबा में खेत में पौधारोपण करते समय 19 वर्षीय युवक की सांप के डसने से मौत हो गई। यह घटना चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रिवई गांव में हुई है। मृतक की पहचान राजाराम यादव (19) के रूप में हुई है। उसके पिता लाल सिंह यादव ने बताया कि राजाराम अपने खेत में पेड़ लगा रहा था, तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया। राजाराम की चीख सुनकर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने उसे जमीन पर गिरा हुआ पाया और वह घबराहट की शिकायत कर रहा था। पास में एक सांप को देखकर परिजनों को सांप के काटने का अंदेशा हुआ। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले जाया गया। चरखारी में हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उसे झांसी के हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। हालांकि, झांसी ले जाते समय रास्ते में ही राजाराम ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ilp9NaU
Leave a Reply