महोबा में छात्राओं को एक दिन का प्रधान बनाया:मिशन शक्ति 5.0 के तहत नेतृत्व क्षमता विकास का उद्देश्य
महोबा। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शनिवार को जिले की सभी 273 ग्राम पंचायतों में छात्राओं को एक दिन के लिए ग्राम प्रधान बनाया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बेटियों और महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार पदों पर आसीन होकर समाज में बदलाव ला सकें। जैतपुर ग्राम पंचायत में कुमारी सविता को एक दिन के लिए ग्राम प्रधान नियुक्त किया गया। उन्होंने पंचायत कार्यालय पहुंचकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और ग्रामीण समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान छात्राओं ने अपनी सहपाठियों के साथ मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी और राजकीय इंटर कॉलेज की आवश्यकता रखी गई। वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, नियमित टीकाकरण कराने और जल जनित बीमारियों पर रोकथाम की मांग की गई। महिला सुरक्षा को लेकर छात्राओं ने हर गली में स्ट्रीट लाइट और सीसी कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया। छात्राओं ने यह भी सुझाव दिया कि पंचायत भवन में महिला पुलिस बीट अधिकारी के साथ प्रत्येक माह बैठक हो और डायल 112 को सक्रिय रखा जाए, ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। इसके अतिरिक्त, छात्राओं ने पेयजल की स्वच्छता, पर्यावरणीय संरक्षण, वृक्षारोपण, ग्राम की सफाई और कूड़ा निस्तारण जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे बेटियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे आगे चलकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर जिम्मेदार भूमिकाएं निभा सकेंगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं ने जिलाधिकारी गजल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी चंद्र किशोर वरना का आभार प्रकट किया। इस पहल को ग्रामीण समाज में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। इसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है। महोबा जिले में आयोजित यह कार्यक्रम महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रयास है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2fLU7oP
Leave a Reply