महोबा जिला अस्पताल में अनोखा मामला:सांप काटने के दो मरीज, एक के साथ मृत तो दूसरे के साथ जिंदा सांप

महोबा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक ही दिन दो अलग-अलग सांप के काटने के मामले सामने आए। दोनों मामलों में परिजन काटने वाले सांप को भी साथ लेकर पहुंचे। पहली घटना सूपा गांव के 24 वर्षीय सरमन कुशवाहा की है। वह घर के बाहर दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया। दोस्तों ने चार फीट लंबे सांप को लाठी-डंडों से मार दिया। परिजन मृत सांप को लेकर अस्पताल पहुंचे। दूसरी घटना सलारपुरा की है। पार्वती अहिरवार (50) बिस्तर पर सो रही थीं। इस दौरान सांप ने उनके हाथ में काट लिया। परिजनों ने तीन फीट लंबे सांप को जिंदा पकड़ लिया। उनका बेटा रुकमेश मां और जिंदा सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा। जिंदा सांप को देखकर वार्ड में मौजूद मरीज और स्टाफ घबरा गए। इन दोनों घटनाओं से अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। डॉक्टरों ने स्थिति को संभालते हुए दोनों मरीजों का तुरंत इलाज शुरू कर दिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर