महिला पुलिस ने दो मनचलों को पकड़ा:युवतियों से छेड़छाड़ पर सिखाया सबक, बाजार में करते थे कमेंट

मुजफ्फरनगर में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला पुलिस ने युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बुढ़ाना कस्बे में शोहेल और शोएब नामक ये युवक लंबे समय से युवतियों पर फब्तियां कसते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाजार जाने वाली युवतियों को परेशान करते थे और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते थे। उनकी हरकतों से परेशान होकर कुछ युवतियों ने बुढ़ाना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों मनचले कस्बे में ही मौजूद हैं। इस पर बुढ़ाना महिला थाना प्रभारी और मिशन शक्ति प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा और शोहेल व शोएब को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की कसम खाई और माफी मांगी। मिशन शक्ति 5.0 के तहत की गई इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है। उनका कहना है कि यह कदम महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है और मनचलों के लिए एक सबक है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Lm3SMf2