महिला ने बच्चे पर छिड़का पानी, चोर समझकर पिटाई:एक हफ्ते से थी गायब, पति ने बताया, एक हफ्ते से थी गायब
प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में अफवाह और भीड़ के गुस्से ने फिर एक बार इंसानियत को शर्मसार कर दिया। छोटा बघाड़ा मोहल्ले में एक महिला पर उस समय हमला कर दिया गया जब उसने महिला के गोद में बैठे मासूम पर पानी छिड़क दिया। महिला ने बच्चा चोर का शोर मचाया तो देखते ही देखते भीड़ जुटी और महिला की पिटाई शुरू हो गई।
सूचना मिलते ही कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह महिला को भीड़ से बचाकर छोटा बघाड़ा चौकी ले गई। पूछताछ में जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को हैरान कर दिया। महिला न तो चोर थी, न अपराधी, बल्कि मानसिक रूप से कमजोर और पिछले एक हफ्ते से लापता थी।
फर्रुखाबाद की रहने वाली, प्रयागराज में पति संग रहती थी पुलिस के अनुसार, महिला मूल रूप से फर्रुखाबाद की रहने वाली है और फिलहाल कीडगंज के बाराखंबा इलाके में अपने पति के साथ रहती है। उसका पति मजदूरी करता है। चौकी में पूछताछ के दौरान महिला ने टूटी-फूटी जुबान में अपने पिता का नंबर बताया। जब पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि महिला ने प्रेम विवाह कर प्रयागराज में रहना शुरू किया था, जिसके बाद परिवार से उसका संपर्क टूट गया था।
पति बोला, करा रहा है इलाज
पुलिस ने जब पति से संपर्क किया तो वह मौके पर पहुंचा और बताया कि उसकी पत्नी एक हफ्ते पहले अचानक घर से गायब हो गई थी। तब से वह लगातार उसकी तलाश कर रहा था, लेकिन कोई पता नहीं चल रहा था। कई बार थाने भी गया। यह भी बताया कि पत्नी का इलाज भी चल रहा है।
पुलिस ने की अपील, अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई
कर्नलगंज थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि महिला को फिलहाल उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध स्थिति या गतिविधि पर पुलिस को सूचना दें। अफवाहों पर भरोसा न करें। कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vm0pQKU
Leave a Reply