महिला किसानों ने उप कृषि निदेशक कार्यालय में लगाए नारे:अधिकारियों पर आरोप- नहीं देते योजनाओं-उन्नत तकनीकि की जानकारी
अमेठी में महिला किसानों ने उप कृषि निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कृषि अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग की। किसानों का आरोप है कि कृषि अधिकारी शासन के निर्देशों के बावजूद गांवों में जाकर किसानों को सरकारी योजनाओं और उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी नहीं देते। वे केवल अपने कार्यालय तक ही सीमित रहते हैं। महिला किसानों ने बताया कि कोई भी अधिकारी आज तक किसी गांव में नहीं गया। वे कार्यालय में बैठकर ही निरीक्षण पूरा कर देते हैं और कागजों में खानापूर्ति करते हैं। महिला किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं उप कृषि निदेशक कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने उप कृषि निदेशक को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। महिलाओं का यह भी आरोप था कि सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली किसान गोष्ठियों और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंच पाती, जिससे वे इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7ajguEN
Leave a Reply