महिलाओं की सेहत और सम्मान में बड़ा सुधार:राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह बोलीं- अब हर योजना का लाभ सीधे मिल रहा है
बुधवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान बरेली पहुंचीं, जहां उन्होंने मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन कराया, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म निभाई और कन्या जन्मोत्सव के तहत नवजात बालिकाओं को बेबी किट व मिष्ठान वितरित किया। महिलाओं की सेहत में सुधार, अब नहीं जाती जान सुविधाओं के अभाव में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम के दौरान डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब महिलाओं की सेहत और जीवन स्तर में बड़ा सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि “पहले महिलाओं की जान छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं में चली जाती थी, लेकिन अब प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत हैं। कुपोषण के मामले भी घटे हैं और महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं।” अलग-अलग फोटो में देखे मिशन शक्ति फेज-5.0 कार्यक्रम उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना और निराश्रित महिला पेंशन जैसी योजनाओं ने महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव किया है। कई बालिकाओं ने बताया कि योजनाओं से उन्हें शिक्षा जारी रखने और स्कूल फीस व किताबों का खर्च उठाने में मदद मिली है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए महिलाओं को खुद भी जागरूक होना होगा राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तमाम योजनाएं चलाई हैं, लेकिन उनका असली असर तभी होगा जब महिलाएं खुद भी आगे बढ़कर इनके बारे में जानें और लाभ लें। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति ने महिलाओं को न सिर्फ सशक्त किया है बल्कि समाज में सम्मानजनक स्थान भी दिलाया है। कारागार की महिला बैरक का निरीक्षण, बंदियों से की बातचीत डॉ. बबीता सिंह चौहान ने जिला कारागार की महिला बैरक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने महिला बंदियों से वार्ता कर कारागार में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि “यहां से बाहर निकलने के बाद महिलाएं समाज में अपनी नई भूमिका तय करें और परिवार में फिर से सम्मान पाएँ।” कन्या जन्मोत्सव में बजी खुशियों की घंटी मिशन शक्ति कार्ययोजना के तहत जिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन हुआ, जहां डॉ. चौहान ने 10 नवजात बालिकाओं के माता-पिता से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “कन्या जन्म आज गर्व का विषय है, समाज को बेटी के जन्म पर खुशियां मनाने की आदत डालनी चाहिए।” कार्यक्रम में रहे कई अधिकारी कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय, एसडीएम नवाबगंज निधि शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी विमला और वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक चंचल गंगवार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GlJ38t4
Leave a Reply